फतहपुरा दुर्ग - करौली जिले मुख्यालय से 40 किमी दूर फहतपुरा ग्राम की पहाड़ी पर स्थित यह दुर्ग अपने प्राचीन और गौरव शाली इतिहास को दर्शाता है ।
यह किला 16 कोटड़ी हरीदासी जादौन राजपूतों का हर नगर के बाद दूसरी मुख्य जागीर है |
इस किले का निर्माण हरनगर के कुंवर फतह सिंह जादौन द्वारा सन् 1703 ई० में किया गया था । यह किला लाल पत्थर से निर्मित बहुत सुंदर दुर्ग है जो 10 एकड़ में फैला हुआ है । उनके अलावा इस दुर्ग में हनुमान जी का एक देवालय और हवन कुटि भी दर्शनीय है । इसके अलावा यहां स्थित आम खास , जानना महल आदि देखने लायक है ।फतहपुरा जागीर में फतहपुरा ग्राम आता था और इसकी छछूंद 629.0.6 थी ।
:- team karaulians