आज शाम को करौली में बारिश से मौसम में जो कुछ दिनों से तपिश थी वो आज शाम को बारिश की बूंदो से ठंडी हो गयी। पूर्वी राजस्थान - करौली धौलपुर भरतपुर सवाई माधोपुर में यह 25 जून तक आने की संभावना है
करौली में मानसून पूर्व बारिश से मौसम हुआ शानदार
आज शाम को करौली में बारिश से मौसम में जो कुछ दिनों से तपिश थी वो आज शाम को बारिश की बूंदो से ठंडी हो गयी। कुछ दिनों से गर्मी से लोगो की हालत बुरी हो गयी थी। तापमान लगातार 40 से 42 डिग्री था। आज सुबह करौली धौलपुर जिले की सीमा से लगे गाँवो में भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून राजस्थान में 22-23 जून तक आ सकता है। पूर्वी राजस्थान - करौली धौलपुर भरतपुर सवाई माधोपुर में यह 25 जून तक आने की संभावना है