करौली जिला मुख्यालय पर टिड्डी दल ने दी दस्तक, लोगों ने बर्तन बजाकर किया भगाने का प्रयास

Total Views : 2,482
Zoom In Zoom Out Read Later Print

ईरान से चला टिड्डे का दल पाकिस्तान होते हुए आज राजस्थान में कहर बरपा रहा है आज टिड्डे का यह दल करौली शहर में भी देखा गया l ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने आवाज कर के उनको भगाया l

करौली जिला मुख्यालय पर रविवार को दोपहर अचानक टिड्डी दल ने प्रवेश कर दिया। टिड्डियाँ भारी संख्या में आसमान में मंडराने लगी जिन्हें देखने लोग छतों पर निकल आए। लोगों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए बर्तन बजाए एवं कई स्थानों पर धुआं भी किया गया। टिड्डियाँ जिले के कई गावों में प्रवेश कर पिछले कुछ दिनों से फसलों को चट कर चुकी हैं।


 

Quick news 10 ,  NEWS


New Delhi ,  best connecting portal.

 

 

Mobile:

+91 7830879631

See More

Latest Photos