ईरान से चला टिड्डे का दल पाकिस्तान होते हुए आज राजस्थान में कहर बरपा रहा है आज टिड्डे का यह दल करौली शहर में भी देखा गया l ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने आवाज कर के उनको भगाया l
करौली जिला मुख्यालय पर टिड्डी दल ने दी दस्तक, लोगों ने बर्तन बजाकर किया भगाने का प्रयास
करौली जिला मुख्यालय पर रविवार को दोपहर अचानक टिड्डी दल ने प्रवेश कर दिया। टिड्डियाँ भारी संख्या में आसमान में मंडराने लगी जिन्हें देखने लोग छतों पर निकल आए। लोगों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए बर्तन बजाए एवं कई स्थानों पर धुआं भी किया गया। टिड्डियाँ जिले के कई गावों में प्रवेश कर पिछले कुछ दिनों से फसलों को चट कर चुकी हैं।
Quick news 10 , NEWS
New Delhi , best connecting portal.
Mobile:
+91 7830879631