करौली महाराज श्री कृष्ण चंद्र पाल जी ने करौली चिकित्सालय को UVLIZER मशीन भेंट की

Total Views : 3,172
Zoom In Zoom Out Read Later Print

करौली महराजा श्री कृष्ण चंद्र पाल जी ने करौली चिकित्सालय को UVLIZER मशीन भेेंट की ,

आज दिनांक 28/07/2020 को‌ आदरणीय दरबार साहब करौली द्वारा जिला चिकित्सालय करौली के डाक्टर गोविन्द गुप्ता को जिला चिकित्सालय हेतु एक UVLiZER मशीन भेंट की गयी।इस मशीन के द्वारा अल्ट्रावाईलेट किरणों  से  मानव शरीर को छोडकर अन्य सभी वस्तुओं को कोरोना  वायरस फ्री किया जा सकेगा जैसे की कपड़े, खाद्य पदार्थ आदि।

इस मशीन में किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं होता है, यह केवल  किरणों ...से ही सभी प्रकार के वाइरस का ख़ात्मा कर देता है और वाइरस को फैलने से रोकता है । यह मशीन का उपयोग कैलदेवी व मदन मोहन जी के मंदिरों में भी होगा ताकि दर्शन खुलने के बाद भी दर्शनार्थियो को भी सुरक्षा और सुविधा मिले।

यह मशीन १८ वर्ष के नवयुवक कृष्णा भाटी द्वारा स्थापित  कम्पनी ने बनाएँ हैं।

See More

Latest Photos