टीम जीवनरक्षक करौली सदस्य राघवेंद्र सिंह जादौन ने 21वी बार स्वेच्छिक रक्तदान किया

Total Views : 2,844
Zoom In Zoom Out Read Later Print

जीवनकाल का 21वाँ स्वेच्छिक रक्तदान कर एक पीड़ित की जान बचाने में टीम जीवनरक्षक करौली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

मामला:- करौली में भर्ती 79 वर्षीय पीड़ित जुगल किशोर शर्मा जिनके शरीर मे ब्लड की कमी होने की वजह से डॉक्टर ने 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई ब्लड की कमी की वजह से इनका हीमोग्लोबिन 5.8 रह गया पीडित का ब्लड ग्रुप O+ve था ऐसे में पीड़ित के परिजनों ने रक्तदान कर 1 यूनिट रक्त एक्सचेंज में ब्लड बैंक से ले लिया और 1 यूनिट रक्त की दुबारा जरूरत पड़ने पर उन्होंने टीम पर्यावरण जीवनरक्षक करौली से सम्पर्क किया टीम के व्हाट्सअप ग्रुप में केस के डालते ही भईया राघवेन्द्र सिंह जी ने रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की औऱ करीब रात्रि  8 बजे टीम पर्यावरण जीवनरक्षक करौली के संचालक भावेश लोधा और सह-संयोजक राहुल शर्मा के साथ करौली ब्लड बैंक पहुच पीड़ित के लिए अपने जीवनकाल का 21वा स्वेच्छिक़ रक्तदान किया ! पीड़ित के परिवारजनों ने रक्तवीर की लंबी उम्र की कामना की औऱ टीम के कार्यो की सराहना की

See More

Latest Photos