करौली दरबार सा की परम श्रद्धेय माता जी करौली राजमाता नरेंद्र कुमारी का 15 अगस्त को निधन हो गया ।
करौली राजमाता का हुआ स्वर्गवास। करौली राज परिवार हुआ शोक मग्न।
करौली राजमाता - करौली दरबार सा यदुकुल चन्द्रभाल श्री कृष्ण चंद्र पाल की परम श्रद्धेय माता जी - करौली राजमाता नरेंद्र कुमारी का 15 अगस्त को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया । वो सैलाना की राजकुमारी थी।
श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी से ही उनकी तबियत ख़राब चल रही थी। महात्मा गाँधी हॉस्पिटल जयपुर में उनका इलाज चल रहा था। 15 Aug शाम को उनका स्वर्गवास हो गया। भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शान्ति दे।