जैसा की सर्वविदित है की करौली जिले के सबसे बड़े बांध - पांचना बांध की भराव क्षमता 258.67 मीटर है।
पांचना बांध के गेट खुलने की सूचना
इस महीने हुई अच्छी बारिश से अब पांचना का जल स्तर 258 मीटर पहुंच गया है। अब जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से बांध का पूर्ण भराव व बांध के गेट से पानी की निकासी संभावित है। अतः सभी से निवेदन है की बांध के डाउनस्ट्रीम में नदी के बहाव क्षेत्र में आवागमन नहीं करे। पशुओ को भी वंहा जाने से रोके।