मथुरा के होनहार लाल - मोहित बघेल अब इस दुनिआ में नहीं रहे। आज कैंसर से उनका निधन हो गया।
छोटी उम्र में ये बॉलीवुड का उभरता कॉमेडी स्टार दुनिआ छोड़ गया
अपनी छोटी उम्र में ही सलमान खान की सुपरहिट फिल्म रेडी में शानदार अभिनय कर और कई टीवी ,सिनेमा में अपनी कॉमेडी से हम सबको हँसाने वाले श्री मोहित बघेल जी ने आज कैंसर से जंग लड़ते हुए आखरी साँस ली। भगवन उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।