May 27, 2020 |
Reported By :
Abhishek Singh Chouhan
Total Views :
3,007
कोरोंटाइम किये गए लोगों को योग और वर्कआउट करने की सलाह दी व उनको योग का प्रशिक्षण दिया।
करौली विकास अधिकारी सुश्री नीरज शर्मा जी ने केंद्रीय विद्यालय स्थित कोरोंटाइम सेंटर कोरोंटाइम किये गए लोगों को योग और वर्कआउट करने की सलाह दी व उनको योग का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना चाहिए।
यह 1 मात्र तरीका है फिलहाल में कोरोना से लड़ने का और स्वस्थ रहने के लिए भी ये बहुत जरूरी है इस लिए उन्होंने वहां स्थित सभी लोगों के लिए उन्होंने योग का प्रशिक्षण दिया।