आज करौली शहर में श्री राम नगर नौलखा बाग के पास एक महिला की रिपोर्ट Corona पॉज़िटिव आई है शहर में ये तीसरा Corona पॉज़िटिव केस है
करौली शहर में मिला एक और Corona पॉज़िटिव





करौली शहर में ये महिला बारा से आई थी. इनका Corona टेस्ट भी वही हुआ था l आज इसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है l जिला प्रशासन ने आज से होली खिड़कियां से गणेश गेट व नवलखा बाग से शिकरगंज तक curfew घोषित किया l
करौली शहर में बढ़ते Corona मामले को लेकर प्रशासन सख्ती अपना रहा है l और घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है l
सभी करौलीवासी से अपील है कि अपने अपने घरों में ही रहे और सोशल डिस्टेंस बनाए रखे l