RHA Jaipur- Blood Donation Camp 13 June 2020

Total Views : 2,300
Zoom In Zoom Out Read Later Print

रोबिन हुड आर्मी जयपुर एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड डोनर्स सोसाइटी, जयपुर के सहयोग से 13 जून 20 को किया जा रहा है।

एक विचार:  इन दिनों लॉक डाउन होने के बाद सरकारी ब्लड बैंक में हुई डोनर्स की कमी के चलते खून की ज्यादा जरुरत है, आपकी और हमारी छोटी सी पहल से किसी इंसान का जीवन बच सके तो यह किसी वरदान से कम नहीं है।

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए  रोबिन हुड आर्मी जयपुर एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड डोनर्स सोसाइटी, जयपुर  के सहयोग से 13 जून 20 को किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर का संचालन * महिला चिकत्सालय * जयपुर (राजस्थान सरकार द्वारा) किया जाएगा ।

आओ हम सब मिलकर इस शिविर को सफल बनाएं और किसी जरूरतमंद के काम आएं।

रक्तदान के इच्छुक नीचे दिए गए लिंक पर जाएं..


https://bit.ly/37dFfZN

See More

Latest Photos