श्री राधा मदन मोहन जी जन्माष्टमी झूला दर्शन YouTube पर

Total Views : 8,353
Zoom In Zoom Out Read Later Print

कोराना वायरस महामारी के कारण मंदिर श्री मदन मोहन जी काफी समय से बंद होने की स्थिति में श्री मदन मोहन जी के भक्तों को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और करौली महाराज साहब के द्वारा भक्तो को जन्माष्टमी झूला दर्शन YouTube पर करवाएं जा रहे है |

श्री मदन मोहन जी मंदिर प्रशासन के अनुसार - श्री राधा मदन मोहन जी का जन्मोत्सव 12 अगस्त रात  11.30 से यूट्यूब पर लाइव किया जायेगा। जिससे की सभी भक्तगण श्री राधा मदन मोहन के दर्शनों का लाभ ले सके। 

मदन मोहन जी की सभी झाँकी मंदिर के YouTube Channel  - " Shri Madan Mohan JI Temple karauli "

पर मदन मोहन जी के सभी भक्तो को मिलेगी l

Click -- https://www.youtube.com/channel/UCs04XS0vXhAOFUv5gQ-gyjw/

पर जन्माष्टमी पर करवाएं जाएंगे , अतः आप सभी वहां पर दर्शन लाभ ले सकते है । 

जय श्री कृष्ण ।

श्रावण तीज के अवसर पर  भी मंदिर प्रसाशन ने भक्तो के लिए अपने Youtube पर live online दर्शन का प्रबंध किया  था  |

See More

Latest Photos