जुगल प्रसाद की जानकारी- श्री मदन मोहन मंदिर प्रशासन की तरफ से |
सभी श्री मदन मोहन जी के भक्तो के लिए आवश्यक सूचना।





श्री मदन मोहन महाराज जी करौली के भक्तो को सूचित किया जाता है कि जिन भक्तो का 31 दिसंबर 2019 या उससे पहले जुगल भोग लग चूका है लेकिन अभी तक उनके द्वारा जुगल का प्रसाद प्राप्त नहीं किया गया है। वो सभी भक्त दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक वर्तमान अंतर राशि जमा करा कर मंदिर से प्राप्त कर लेवे। इस तिथि के पश्चात् उनको प्रसाद देय नहीं होगा।
आज्ञा से मदन मोहन मंदिर प्रशासन करौली