योगेंद्र सिंहल जी भारत विकास परिषद् की करौली शाखा के सचिव पद को देख रहे है । साथ विभिन्न सामाजिक संगठनो से भी जुड़े हुए है।
कम्प्यूटर शिक्षा जगत के जाने पहचाने एवं समाजसेवी ने दाखिल किया वार्ड पार्षद के लिए नामांकन।




करौली में विगत 21 वर्षो से कंप्यूटर एजुकेशन के अलावा विभिन्न नवाचार की शुरुआत करने वाले योगेंद्र सिंहल ने आज वार्ड पार्षद हेतु वार्ड नंबर 06 से अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
आज योगेंद्र सिंहल जी ने आपने विचारो से हमको अवगत कराया उन्होंने वार्ड में रहने वाले गरीब तबके के लोगो को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने , पेंशन सुनिश्चित करने जैसी बातो पर प्राथमिकता से कार्य करने पर जोर दिया है , साथ ही रोड - लाइट एवं सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा |
इसमें आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्ड के मुख्य चौराहों एवं मार्गों पर CCTV कैमरा लगवाने के भी प्रयास रहेंगे।