करौली युवा मोर्चा ने कसी अपनी कमर :|

Total Views : 1,308
Zoom In Zoom Out Read Later Print

नगर निकाय चुनाव 2020 मैं जैसे-जैसे चुनावी गर्मी की हवा तेज होती जा रही है ठीक उसी तरह युवा मोर्चा भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है |

आज से चुनाव माहौल पूर्णता स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है तथा भाजयुमो अध्यक्ष वैभव पाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सदस्य भाई रवि शंकर मीणा वार्ड नंबर 55 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में कार्यालय उद्घाटन कर व वार्ड नंबर 53 से हरिराम तोमर के कार्यालय उद्घाटन के साथ पूरी भाजयुमो टीम को सक्रिय होता दिखाई दे रहा है |

साथ ही वार्ड नंबर [55 हॉट सीट] करौली जिस पर भाई रवि शंकर मीणा की जीत का सुनिश्चित दावा भी कर रहा है|

See More

Latest Photos