करौली राजपरिवार आपदा के समय सदैव जनता की सेवा हेतु अग्रणी रहा है। ।।पिछले सत्र में भी कोरोना महामारी में आदरणीय दरबार साहब द्वारा 21लाख रू PM Cares में 11लाख रू CM कोष में एवं 11लाख रू कलेक्टर करौली को दिये गये थे।
करौली राजपरिवार आपदा के समय सदैव जनता की सेवा हेतु अग्रणी ...





आदरणीय दरबार साहब करौली एवं सोल ट्रस्टी श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के आदेश से प्रबन्धक कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर अस्पताल के उपलब्ध वार्ड ,रिसेप्सनरूम, डाक्टर रूम ,लेबोरेटरी एवं लेबोरेटरी में उपलब्ध सभी मशीनों को कोविड-19 महामारी में आवश्यकता पडने पर मरीजों के उपयोग में लेने हेतु जिला कलक्टर करौली को उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रस्तुत किया है।
वर्तमान समय में कोरोना महामारी जिस प्रकार अपने विकराल रूप में आकर तबाही मचा रही है वह वास्तव में भयावह है । इस मुश्किल समय में करौली राज परिवार आप सबके साथ है और हम अपने सामर्थ्य अनुरूप लोगों की सेवा करेंगे ।
आदरणीय दरबार साहब एवं सोल ट्रस्टी श्री कैला देवी मंदिर के आदेश से प्रबंधक कैला देवी मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर अस्पताल के उपलब्ध वार्ड रिसेप्शन रूम डॉक्टर रूम लैबोरेट्री एवं अन्य मेडिकल मशीनों को कोविड-19 महामारी मैं आवश्यकता पडने पर मरीजों के उपयोग में लेने हेतु जिला कलेक्टर करौली को उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रस्तुत किया है । मैं श्री मदन मोहन जी महाराज और राजराजेश्वरी मां कैला देवी और कुलदेवी मां अंजनी जी से प्रार्थना करता हूं की हम सभी को इस विपत्ति काल से सकुशल बाहर निकाले और हमारी करौली का आम जीवन वापस पहले की तरह सुचारू रूप से चले ।
और आप सभी से आग्रह करता हूं कि इसे हल्के में ना लें और नियमों का पालन करें ।