समस्त गोशाला कार्यकारिणी आदरणीय दरबार साहब एवं ट्रस्ट प्रबंधन ने हार्दिक आभार व्यक्त किया |
श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गोशाला को दिया 5 लाख रुपये का चैक |





आदरणीय दरबार साहब श्री कृष्ण चंद्र पाल करौली - सोल ट्रस्टी श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गोशाला ठेकरा करौली के गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था हेतु 5 लाख रुपये का चैक श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट से गोशाला को दिया है।
दरबार साहब इस कोरोना महामारी के समय भी सामाजिक कार्यो में दान करने में आगे रहे है। पिछले साल भी गोशाला के लिए दान दिया था। ठेकरा गोशाला मासलपुर के पास स्तिथ करौली की एक बहुत पुरानी और बड़ी गोशाला है जंहा हजारो गोवंश की निस्वार्थ सेवा की जाती है।