इस प्रकार की घटना रोकने के लिए राज सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा |
करौली भाजयुमो ने लव जिहाद के खिलाफ दिया ज्ञापन l




आज पश्चिमी _राजस्थान के बीकानेर में गठित
#लवजिहाद )की घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठन के युवाओं तथा भाजयुमो के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया |
जिसमें तथाकथित 18 वर्षीय युक्ति के साथ को
डरा धमकाकर व जबरन धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में प्रदेश में हो रही इस प्रकार की घटना रोकने के लिए राज सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा| इस पर भाजयुमो अध्यक्ष वैभव पाल ने बताया कि अगर इस प्रकार के सिलसिले लव जिहाद के केस बढ़ते रहे तो राज सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए विवश करना पड़ेगा| अगर ऐसा नहीं होता है तो पूर्वी राजस्थान की धरा पर एक बड़ा जन आंदोलन देखने को मिलेगा|
इस अवसर पर बड़े भाई नीरज शुक्ला, राहुल सिंह जादौन , कुलदीप शर्मा ,मनीष विश्वकर्मा, मन्नू पाराशर, दीपक शर्मा आदि हिंदूवादी संगठन के युवा उपस्थित रहे|