करौली महाराजा पूज्य श्री कृष्ण चन्द्र पाल साहब द्वारा 4300000/= तैतालीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं ।
करौली महाराजा पूज्य श्री कृष्ण चन्द्र पाल साहब द्वारा आज कोरोना से जूझ रहे प्रदेश की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1100000 रुपये का चैक भेंट किया गया है ।





करौली महाराजा पूज्य श्री कृष्ण चन्द्र पाल साहब द्वारा आज कोरोना से जूझ रहे प्रदेश की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1100000/=अक्षरे ग्यारह लाख रुपये का चैक भेंट किया गया है ।
इसके पूर्व पूज्य श्री दरबार साहब माननीय जिला कलक्टर करौली को 1100000/=ग्यारह लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में भी 2100000/=इक्कीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं तथा पूज्य श्री ने आवश्यकता होने पर सरकार एवं जनता के साथ सदा ही रहकर प्रसन्नता पूर्वक सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है ।
अब तक इस आपदा से जूझते हुए लोगों के सहयोगार्थ पूज्य श्री दरबार साहब कुल 4300000/= तैतालीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं ।