करौली में कुछ दिनों से लापता व्यक्ति की पांडे के कुँए के पास मिली लाश
करौली में लापता व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी





13 मई से लापता व्यक्ति राजेन्द्र गुप्ता का पांडे के कुआ में शव मिला है, मृतक 13 मई को सुबह 4 बजे घर से बिना बताए निकला था जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी थी, आज करौली शहर के पांडे के कुआं में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी जिस पर आपदा प्रबंधन टीम द्वारा शव को कुएं से निकालने पर शव की पहचान राजेन्द्र गुप्ता के रूप में हुई।