रोटी बैंक करौली संस्था कोरोनाकाल में पूरी तरह सक्रियता से हर जरूरतमंद की मदद कर रही है

Total Views : 4,825
Zoom In Zoom Out Read Later Print

रोटी बैंक करौली संस्था कोरोनकाल में पूरी तरह सक्रियता से हर जरूरतमंद की मदद कर रही है

रोटी बैंक करौली के संचालक संजय पाकड़ जोड़ली ने बताया कि 
रोटी बैंक करौली के द्वारा लगातार 1 महीना 3 दिन से
प्रथम चरण में करौली में गायों को 1000 बंडल हरा चारा  खिलाया गया तीसरे चरण में मंगलवार दोपहर में करौली में मातृ शिशु संस्थान  व राजकीय चिकित्सालय करौली में पीड़ितों को फलाहार के रूप में 61 किलो केले वितरित किये गए जिसमें रुद्र युवाशक्ति संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मिंकु शर्मा सदस्य एडवोकेट आशीष चतुर्वेदी, मोनू अग्रवाल, नितिन सोनी टीम पर्यावरण जीवनरक्षक करौली के राहुल शर्मा और विक्की कुमार ने अपना सहयोग दिया शाम को बरवासन माता मंदिर पर बन्दरों को 10 किलो आटे की पूड़ी  व कालीसिंध बांध में मछलियों के लिए 5 किलो आटा डाला साथ ही सपोटरा में गरीब असहाय लोगो को खाने के 50 पैकेट व अमरगढ़ में विधवा महिलाओ को 8 किट खाध साम्रगी का वितरण किया गया रोटी बैंक संस्था के द्वारा करौली में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है जिसकी बजह से अन्य संगठनों का सहयोग मिला 
प्रति दिन रोटी बैंक करौली की ओर से तीन चरणों मे सेवाएं दी जा रही। सेवा में रोटी बैंक टीम के संचालक संजय जोड़ली , संयोजक हरिमोहन बुकना , प्रीतम बन्ना , देशराज  भण्डारीपुरा , विनोद जांगिड़ , अखिलेश मामचारी ,आशीष जंघम,सौरभ ,अभिषेक ,दीपक , हनुमान मीना इत्यादि लगे हुये हैं।

See More

Latest Photos